चांद्रयान 3 को लेकर इस्रो ने कहा की, " रोव्हर को दिया गया काम उसने पूरा कर लिया है, अब.. जब से चांद्रयान 3 चांद की सातेह पर सफलतापूर्वक उतरा है, तब से इस्रो उसके बारे मे नई-नई अपडेट दे रहा है. इस बार इस्रो ने अपने ट्विट के जरिये बताया है की, हमने रोव्हर को जो काम दिया था वह उसने पुरा कर लिया है, अब उसे सुरक्षापूर्वक पार्क किया गया हैं और उसका "स्लीप मोड" शुरू कर दिया गया है. इस्रो की जाणकारी के अनुसार चांद के उत्तर ध्रुव पर अब 22 सप्टेंबर 2023 को सूरज की किरणे आयेंगी.
This blog is about incredible India, also world wide Facts, Cars, News, Technology, Health, Historical places.