TATA Nexon facelift टाटा की जबरदस्त कॉम्पॅक्ट एसयूवी जो माचा देगी मार्केट मे तेहेलका. टाटा इस महिने 14 सितंबर अपनी Nexon facelift लाँज कर रहा है. जो की मार्केट मे तेहेलका माचाने वाली है. गाडी की किमत 8.5 लाख से लेकर 15 लाख तक की है. लूक देखा जाते तो बोहोत ही जबरदस्त दिख रहा है. ये गाडी पेट्रोल/ डिझेल दोनो फ्यूल्स मे अवेलेबल है. अगर बात की जाये मायलेज की तो पेट्रोल मेन्यूअल मे 17.33 kmpl का और डिझेल इंजिन मेन्यूअल मे 23.22 kmpl और पेट्रोल ऑटोमॅटिक 17.05 kmpl, डिझेल इंजिन ऑटोमॅटिक 24.07 kmpl का मायलेज बताया गया है. ये मॉडेल काफी नये इंटेरियर बदलाव के साथ आने वाला है. 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील होगा, इसमे एपल कारप्ले के साथ 10.25 इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. तो अगर आप भी 2023 मे नई गाडी खरिदना की सोच रहे हो तो आपके लिये टाटा NEXON फेसलिफ्ट एक बेहतरीन ऑप्शन है.
This blog is about incredible India, also world wide Facts, Cars, News, Technology, Health, Historical places.