12 JYOTIRLINGA : 12 ज्योतिर्लिंग की विशेषता
माना जाता है की प्रभू महादेव के 12 अंश इस धरा पर है जहा साक्षात महादेव जी विराजमान है. इन जगहों को ज्योतिर्लिंग नाम से जाना जाता है. चालिये तो फीर हम जाणकारी लेते है उन 12 ज्योतिर्लिंग की.
1 - SOMNATH JYOTIRLINGA
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
Location - Sourashtra, Gujarat
* ऐसा माना जाता है, की चंद्रदेव की तपस्या से प्रसन्न होकर प्रभू महादेव यहा प्रकट हुए थे. चंद्रदेव का ही एक नाम सोम है, इसी वजह से इस मंदिर का नाम सोमनाथ रखा गया है.
2 - MALLIKARJUN JYOTIRLINGA
मल्लिकार्जून ज्योतिर्लिंग
Location - Madhya Pradesh
* इस मंदिर की मान्यता यह है की, यह एक मात्र एसा मंदिर है, जहा प्रभू महादेव के साथ देवी पार्वती भी ज्योती रूप मे स्तिथ है.
3 - MAHAKALESHWAR JYOTIRLINGA
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
Location - Ujjain, Madhya Pradesh
* यह एकमेव दक्षिणमुखी मंदिर है. यहा हररोज प्रातः काल मे प्रभू महादेव की भस्म आरती की जाती है. यहा दर्शन करणे से इंसान के अंदर का भय खतंम हो जाता है.
4 - OMKARESHWAR JYOTIRLINGA
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
Location - Madhya Pradesh
* यह मंदिर ओंकार का आकार धारण किये हुये हैं , इसलीये इसे ओंकारेश्वर का नाम प्राप्त हुआ हैं.
5 - KEDARNATH JYOTIRLINGA
केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
Location - Uttarakhand
* माना जाता है की याहा प्रभु महादेव ने पंडवो को बेल स्वरूप मे दर्शन दिये थे. लाखो की संख्या मे भक्त केदारनाथ मंदिर हर साल जाते है.
6 - BHIMASHANKAR JYOTIRLINGA
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
Location - Pune, Maharashtra
* कहा जाता है की, कुंभकर्ण के पुत्र ने इस जगह तपस्या कर ब्रम्हा जी को प्रसन्न किया था.
7 - KASHI VISHVNATH JYOTIRLINGA
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
Location - Varanasi, Uttarpradesh
* काहा जाता है की यहा प्रभू महादेव संग देवी पार्वती भी विराजमान है और सभी देवी देवता आकर शिव पूजा करते है. मोक्ष प्राप्त करणे लोग यहा आते है.
8 - TRYAMBAKESHWAR JYOTIRLINGA
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
Location - Nashik, Maharashtra
* गौतम ऋषी जी ने तपस्या कर प्रभू महादेव को प्रसन्न किया था और प्रभू महादेव यहा प्रकट हूये थे. यहा ब्रम्हा, विष्णु, महेश तिनो देवो की पुजा की जाती हैं.
9 - VAIDHYANATH JYOTIRLINGA
वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
Location - Parali, Beed, Maharashtra
* यहा ऐसी मान्यता है की, रावण प्रभू महादेव का परम भक्त था, जब वो महादेव का आत्मलिंग लेके जा रहा था तब उसने आत्मलिंग को जमीन पर रख दिया, उसी क्षण वह आत्मलिंग उसी जगह स्थिथ हो गया.
10 - NAGESHWAR JYOTIRLINGA
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
Location - Dwarka, Gujarat
* प्रभु महादेव नगों के देवता है, इसलिये उनका एक नाम नागेश्वर भी माना जाता हैं.
11 - RAMESHWARAM JYOTIRLING
रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग
Location - Ramnathpuram, Tamilnadu
* रावण का वध कर जब प्रभू श्रीराम वापस लोट रहे थे तब उन्होंने बालू से एक शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा की थी, माना जाता है की बाद मे वह शिवलिंग वज्र के समान कठीण हो गया वही पर ये मंदिर बना है.
12 - GHRUSHNESHWAR JYOTIRLINGA
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
Location - Aurangabad, Maharashtra
* बरहवा और आखरी ज्योतिर्लिंग है घृष्णेश्वर जो की महाराष्ट्र के औरंगाबाद जीले मे स्तीत है.
जानिये कूछ सूर्य मंदिर के बरे मे...
Comments
Post a Comment