Shani Shingnapur - शनी शिंगणापूर एक ऐसा गाव जाहा कभी चोरी नाहीं होती.
Location - महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले मे स्तिथ है शनी शिंगणापूर.
अहमदनगर से ३५ किलोमीटर.
प्रसिद्ध शनी देव का मंदिर जहा हर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन करने आते है. माना जाता है की यह एक जागृत मंदिर है. कहते हैं की शनी शिंगणापूर गाव मे कभी चोरी नाही होती, इस गाव के लोग अपने घरों को ताले भी नहीं लागते. अगर मान लो चोरी हो भी गई तो भी वह चोर गाव की सीमा से बाहर नहीं जा पाता, जब तक की वह अपने चोरी की कबुली ना करे. ऐसा भी कहा जाता है की चोर अंधा हो जाता है. इसलीये वाहा चोरी नाही होती.
शनी देव को तेल चढाया जाता है, शनिवार को शनी देव को तेल चढानेसे आपके जीवन में अडचने नाही आती ऐसी मान्यता हैं.
Comments
Post a Comment