Aaditya L-1 : अब चांद की सफलता के बाद सूर्य की तरफ निकाल पडा भारत देश.
2 सितंबर 2023 को इस्रो ने पीएसएलव्ही -एक्सएल लॉन्च वाहन पे अपना आदित्य एल वन सूरज की तरफ लॉन्च कर दिया है. यह भारत का पहिला सौर मिशन है. अपने सफल लॉन्चिंग के साथ आदित्य एल वन सूर्य की तरफ तेजी से बढ रहा है.
सूर्य का तापमान 5499°c होने के कारण अंतरिक्ष यान को सूर्य से लगभग 148.5 मिलियन किलोमीटर दुरी पे रखा जायेगा. सूर्य और पृथ्वी मे लगभग 150.91 मिलियन किलोमीटर का फासला है.
यह यात्रा 125 दिन तक चलने वाली है. यह अंतरीक्ष यान 16 दिनो तक पृथ्वी की कक्षा मे रहेगा | चार महिने की यात्रा के बाद यह उपग्रह सूर्य की कक्षा मे एल वन पॉइंट पर प्रस्तापित किया जाएग!
Comments
Post a Comment