Maruti Suzuki EVX: Maruti की पहली EV कार...
Maruti Suzuki EVX मारुति कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। मारुति सुजुकी कंपनी ने आज तक कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है। यह उनकी पहली EV होगी। भारतीय और वैश्विक बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी मांग हो रही है। हर कंपनी अपनी बेहतरीन EV लॉन्च कर रही है। इसी तरह मारुति सुजुकी कंपनी भी अपनी ईवी लॉन्च करने जा रही है। मारुति अब सीएनजी से EV सेगमेंट में कदम रखेगी।
Maruti Suzuki EVX कब और कहां लॉन्च होगी?
मारुति सुजुकी भारत में नहीं बल्कि पहली बार ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली EVX लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद इस कार को भारत और अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। Maruti Suzuki EVX को ग्लोबल मार्केट में 2023 के आसपास और भारत में 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, मारुति ने अभी तक इस कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Maruti Suzuki EVX की विशेषताएं।
कार में मारुति की ओर से 60 KWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। तो यह कार सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। Maruti Suzuki EVX 4 व्हील ड्राइव हो सकती है, कार की लंबाई 4300 मिमी, ऊंचाई 1600 मिमी और चौड़ाई 1800 मिमी होगी।
सुरक्षा के लिए इस कार में एयरबैग, एबीएस जैसी लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, बड़े अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। कार में अच्छे प्रकार का सस्पेंशन होगा।
हालांकि Maruti Suzuki EVX मारुति कंपनी की पहली EV है, कंपनी ऐसी कई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में पेश कर सकती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपये होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment